कलेक्टर एवं एस पी ने फलदार पौधे लगाकर किया वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत
मुख्य संपादक- लखन देवांगन
जांजगीर-चांपा 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मनंद क्र 1 जांजगीर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं एसपी श्री विजय अग्रवाल ने फलदार पौधे रोपकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि हमें इस बात के लिए प्रकृति को धन्यवाद देना चाहिए कि हमारा पूरा प्रदेश हरे भरे पेड़ों और प्रकृति के आशीर्वाद से भरा हुआ है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन पौधों और वृक्षों की रक्षा करें।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों ने वेस्ट प्लास्टिक के गुलदस्ते बनाकर कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित अतिथियों को भेंट किया। कैडेटों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का रीयूज कर पेन स्टैंड, फूलदान, वाल डेकोर आदि का भी प्रदर्शन किया।
विश्व पर्यावरण दिवस को 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद स्कूलों में फलदार वृक्षारोपण के माध्यम से की जा रही अनूठी पहल निश्चित रूप से जन मानस और स्कूली छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता तो लाएगी ही, साथ ही उन्हें प्रकृति, वनों, विविधता, वन्य प्राणी तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत् विकास और सदुपयोग के प्रति कर्तव्य-बोध भी करायेगी। जिले में आत्मानन्द के विद्यार्थियों ने पोस्टर, भाषण, कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसे देख कलेक्टर ने खूब सराहा। कैडेटों ने श्लोगन के साथ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल, श्री विवेक सिसोदिया, श्री विवेक सिंह, श्री रामविलास राठौर इंजीनियर श्री रवि पांडेय, श्री नवीन अग्रवाल, एसपी श्री विजय अग्रवाल, डीएफओ श्री दिनेश पटेल, एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, डीईओ श्री एच. आर. सोम, बीआरसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर, प्राचार्य श्री चक्रपाल तिवारी, एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी सीएससी विनोद पांडेय, मनोज अग्रवाल, भरत तैलानी, विकास अग्रवाल, सुनील शर्मा, बीआर घृतलहरे, आदेश जांगड़े, छाया पात्रे, शिव साहू, भूपेंद्र सार्वा, लालू प्रसाद, आयुष शुक्ला, गोपेश साहू, बी पारिया, मुकेश कंवर, व्ही अंतरा, सीमा टोप्पो, रेणुका जैन, नीलम किस्पोट्टा, संगीता, प्राची पांडेय, मनोज यादव, रेणुका गढेवाल, खुशवन्त सिंह, अनुला दुबे, मिताली चौहान, मेघा अग्रवाल, मधुलता, मालवी, योगिता उपस्थित रहे।