छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

ग्राम पंचायत चोरिया में आयुष्मान कार्ड के लिए आज मेगा शिविर का होगा आयोजन

images284729 Console Corptech

ग्राम पंचायत चोरिया में आयुष्मान कार्ड के लिए आज मेगा शिविर का होगा आयोजन

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

जांजगीर चाम्पा- प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चोरिया में प्रत्येक व्यक्ति के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर मेगा शिविर का आयोजन आज प्रातः 9:00 बजे से ग्राम पंचायत भवन, तेंदुआ (नीम चौक) बरभाठा आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थान में आयोजित किया जा रहा है इसमें सभी हितग्राही अपना जरूरी दस्तावेज जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, एवं मोबाइल नंबर प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड का पंजीयन करते हुए प्रतिलिपि लिया जा सकता है, यहां बताते चले की आयुष्मान कार्ड के तहत एक परिवार के पांच व्यक्तियों का एक वर्ष के मध्य देश के किसी भी चिन्हित शासकीय अथवा निजी चिकित्सालयों में जाकर स्वास्थ्य लाभ योजनाओं का सुविधा प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए यह जरूरी है कि संबंधित बीमार व्यक्ति के हाथों में आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त भी जरूरत पड़ने पर चिन्हित अस्पतालों में जाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को संपूर्ण किया जा सकता है, लेकिन यह आयुष्मान कार्ड यदि बीमार व्यक्ति अथवा परिजनों के हाथों में पहले से हो तो बेहतर होगा, पर जरूरत पड़ने पर चिकित्सालय के अंदर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण हो सकता है लेकिन इस दौरान होने वाली असुविधा के मद्देनजर मेगा शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है इसी के परिपेक्ष में आज ग्राम पंचायत चोरिया विभिन्न स्थानों में आयुष्मान कार्ड के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रशासन ने अपील करते हुए स्पष्ट किया कि अधिक से अधिक हितग्राही उपस्थित होकर इस मेगा शिविर का लाभ ले सकते हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे