छत्तीसगढ़शक्ति

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

सक्ती- नवगठित सक्ती जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 1 मई से 30 मई 2023 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसका समापन आज सुबह जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बच्चों की उपस्थिति में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय इंडोर स्टेडियम सक्ती में किया।

IMG 20230531 WA0011 Console Corptech

एक माह तक चलने वाले इस शिविर में 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 310 बालक और बालिका पंजीयन कराकर निर्धारित तिथि और समय में शामिल होकर योग्य प्रशीक्षको द्वारा योगा, एथलेटिक्स, तैराकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बांटी, पेंटिंग या चित्रकला, संगीत, नृत्यकला विधाओं में अपनी रुचि अनुसार कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हुवे। बच्चे पूरे उत्साह और हर्षोंल्लास के साथ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।

IMG 20230531 WA0010 Console Corptech

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा की। उन्होंने इस तरह के शिविर आयोजन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को गति मिलने की बात कहते हुए जिले के बच्चों की खेल प्रतिभाओं और शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित किए जाने की बात कही। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में सक्ती नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह , तहसीलदार श्री मोहन प्रताप सिंह, त्रिलोक चंद जयसवाल, गिरधर जायसवाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, भोलाशंकर तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक चतुर सिंह चन्द्रा तथा आभार प्रदर्शन गिरधर जायसवाल ने किया । उक्त प्रशिक्षण का अयोजन श्री हरी पटेल खेल एवम युवा कल्याण विभाग अधिकारी जिला सक्ती के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल प्रशिक्षकों तथा योग शिक्षकों के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे