छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में नवागढ़ पुलिस को मिली सफलता

नवागढ़- पीड़िता द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी खिलेश दास पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा शादी करने के लिये बोलने पर शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 153/23 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी खिलेश दास उम्र 27 वर्ष निवासी परसापाली थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार को दिनांक 24.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, म.प्र.आर. स्वाति गिरोलकर, प्र.आर. राधेश्याम पूर्णा, आर. टुकेश्वर डनसेना, अनिल कुर्रे, विरेन्द्र सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे