सहायक ग्रेड – 03 एवं भृत्य (कलेक्टर दर) के भर्ती के लिये दस्तावेज सत्यापन आज
जांजगीर-चांपा जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चाम्पा एवं जिले के विधानसभा क्षेत्रों को अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालयों के लिए स्वीकृत अस्थाई पदों सहायक ग्रेड-03 (संविदा) एवं भृत्य (कलेक्टर दर) की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का आयोजन आज 28 जून 2023 दिन बुधवार को कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों की अंतरिम चयन सूची जिला निर्वाचन कार्यालय के सूचना पटल सहित जिले के अधिकारिक वेबसाईट में भी अपलोड किया गया है एवं अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज सहित निर्धारित तिथि, समय व स्थान में उपस्थित होने हेतु कहा गया है। अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिये निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में दावेदारी निरस्त मानी जावेगी तथा दस्तावेजों के सत्यापन में पात्रता प्रमाणित होने पर वरियतानुसार नियुक्ति आदेश पृथक से जारी किया जायेगा।