छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

समर कैम्प नेटबॉल में भाग ले रहे बच्चो से मिले प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

जाँजगीर चाँपा: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समर कैम्प नेटबॉल में भाग ले रहे 40 बच्चों को मैदान जाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने उनका उत्साहवर्धक किया और उन्हें ड्रेस उपलब्ध कराया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह ग्रीष्मकालीन शिविर छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक कार्यक्रम है । साल का यह समय बच्चों को बहुत प्यारा होता है । उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों का मानसिक , शारीरिक और सामाजिक क्षमता को विकसित करता है , इससे बच्चे ख़ुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है । उन्होंने आगे कहा की ग्रीष्मकालीन शिविर उन्हें जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पाठ सिखाता है । उन्होंने बच्चों को अपने व्यक्तित्व विकास करते हुए इस शिविर का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया ।

image editor output image 1468818045 1684905522585 Console Corptech

इस अवसर पर नेट बाल संघ के सचिव व कोच राजेश राठौर, सुशील साहू, मंदाकिनी श्रीवास, पवन कश्यप मयंक विश्वकर्मा, श्रुति राठौर, एकता राठौर, सनायरा, युगल कुमार सूर्यवंशी, सेजल श्रीवास, कृष्णा सूर्यवंशी, मुकेश यादव, सूरज यादव, खगेन्द्रदास महंत, लक्ष्य अग्रवाल, नयन यादव, आकृति राठौर श्याम अग्रवाल, नितिन यादव, आयुष्मान यादव, आर्यन यादव, अनन्या शर्मा, आशीष हरवंश, अक्षत सेन, राहुल यादव, इंसान सिंह, प्रविण कुमार, सौर्य करियारे, सिराक सूर्यवंशी, शैलेन्द्र कहरा, प्रशांत कहरा, खिलेश्वर सूर्यवंशी, रोशन लाठिया, गौरव श्रीमोर, हिमांशु कहरा, युग कहरा, सुमित निर्मलकर, केशव कहरा, देवेश धिवर, राहुल कहरा, अक्षय धीवर शुभम राठौर, प्रियांशु कहरा, महेश यादव, नमन टण्डन, आशुतोष श्रीवास, सोम साहू, रंजीत कारके, अनिल निर्मलकर, रामानुज कश्यप आदि उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे