कोरबा-सिटी कोतवाली के संजय नगर सीतामणी इलाके से 17 जनवरी को महिला पूनम देवी तिवारी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई, पति श्रीकांत तिवारी रिस्तेदारो के यहाँ खोज खबर की लेकिन पता ही नहीं चला, थक हार कार आखिर श्रीकांत नें अपनी पत्नी की कोतवाली जाकर गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, महिला को लापता हुए करीब 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को उसे ढूंढने में नाकामी ही हाथ लगी है। श्रीकांत तिवारी पूजा पाठ कार अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन पत्नी के लापता होने के बाद उसे पूजा-पाठ कराने में भी दिक्कत आ रही है।
परेशान पति श्रीकांत तिवारी ने कलेक्टर संजीव कुमार झा से भी मुलाकात की । उसने बताया कि पुलिस भी पत्नी को नहीं ढूंढ पा रही है, श्रीकांत ने कहा कि जो कोई भी उसकी लापता पत्नी का पता बताएगा, वो उसे 10 हजार रुपए का इनाम देगा।कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने कहा कि महिला अपना मोबाइल भी छोड़कर गई है, जिसके कारण उसे ढूंढने में काफी मुश्किल आ रही है, लेकिन उनकी टीम दिनरात मेहनत कर रही है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।