नशीली कोडीन शिरप बिक्री हेतु कार में परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा- अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन शिरप बिक्री हेतु कार में परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, सायबर सेल एवम थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सायबर सेल/जांजगीर पुलिस को दिनांक 25/01/24 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की चांपा की ओर से जांजगीर तरफ एक कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखे हुए परिवहन करते हुए ला रहे हैं की सूचना पर मड़वा प्लांट रोड के पास घेराबंदी कर एक कार फोर्ड फिगो को पकड़े जिसमे बैठे व्यक्ती अपना नाम सिकन्दर खान, चंद्रशेखर साहू निवासी चांपा का होना बताए जिनके कार की तलाशी लेने पर 09 कार्टून में कुल 1080 नग कोर्डिन नशीली शीरप कीमती ₹ 1,94,400/ रु मिला एवं घटना में परिवहन किए कार क्रमांक सीजी सीजी 11 ई 1423 को मुताबिक गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(B) NDPS एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 68/ 24 कायम किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.01.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी, निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा,बलबीर सिंह, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, सिदार सिंह पैकरा, महिला आर. दिव्या सिंह तथा औषधि निरीक्षक जांजगीर सुमित परिहार का सराहनीय योगदान रहा।