मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
बिलासपुर- सिरगिट्टी थाना छेत्र के चुचुहियापारा के गणेश नगर निवासी मोनू उर्फ पवन सोनी पिता सुरेश सोनी (26) मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे वह गणेश चौक में खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के 8-10 लड़के आए और गाली देते हुए अचानक मोनू को घेर लिया। फिर लाठी-डंडे और चाकू से उस पर हमला कर दिया। युवक खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। इस हमले के बाद बदमाश लड़के उसे छोड़कर भाग निकले। लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन घटना स्थल पहुंच घायल युवक को अस्पताल ले गये, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर हमलावरो युवकों की तलाश कर रही है।