शा. पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
शा. पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
संवाददाता- हरि देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष लखन देवांगन, विकास खंड समन्वयक एच के बेहार , वरिष्ठ व्याख्याता एल पी सोनी एवं एस आर मनहर, नवनीत पटेल ,आशीष सिंह हॉ से स्कूल भोजपुर , नीरा प्रधान प्रपा, उमा देवी पटेल, बबीता बानी, रामाधार सिंह कंवर, टिकेश्वर कौशिक गोरेती तिर्की पूर्व मा वि भोजपुर, सम्माननीय पालकगण एवं बच्चों की भारी उपस्थिति में परिणाम घोषित किया गया, इसी तारतम्य में
एच के बेहार जी के द्वारा पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिदिन घर में पढ़ाई करने की सलाह के साथ बच्चों को एवं पालकों को प्रतिदिन गृहकार्य करवाने की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाने का अनुरोध किया, आगे आपने शासन के निर्देशानुसार आगामी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, नास नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी करते रहने की सलाह दिये, वहीं सोनी जी ने बच्चों को हाई स्कूल में परीक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए पढ़ाई में सक्षम बनने की बातें कही,श्री मनहर जी ने शिक्षा को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनिवार्य कहते हुए पाठ्य-पुस्तक से बाहर की किताबें भी पढ़ने के महत्व पर प्रकाश डाला,
प्रधान पाठक नीरा प्रधान ने समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी पूरी ताकत से पढ़ाई करो बाद में जब तुम्हारे साथी ऊंचे पदों पर पहुंच जायेंगे तब आगे बढ़ने की सोंचोगे तब शिवाय पश्चात् के कुछ नहीं बचेगा, इस प्रकार सभी बच्चों को कक्षा उन्नति की बधाई एवं शुभकामनाएं उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रेषित की गई साथ ही कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों को अगली कक्षा की पुरानी लौटाई गई किताबे की दी गई,
पूर्व मा वि भोजपुर का सत्र 2023-24 अनेक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा व्यावसायिक कोर्स के अंतर्गत छात्राओं को सिलाई की बेहतरीन शिक्षा मिली तो छात्रों को इलेक्ट्रिशियन का काम सीखने का अवसर मिला,साइंस प्रोजेक्ट में छात्रों ने विकास खंड से चयनित होकर जिला में भाग लिये तो जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव में अपने विज्ञान मॉडल से जिला के शिक्षा विभाग के स्टाल का नेतृत्व करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला,तो वही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में एक छात्रा चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है, गौरतलब है कि विद्यालय के सांस्कृतिक,साहित्यिक, खेलकूद, प्रतियोगिता में सभी बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किये,चिंतामणी लठारे द्वारा कराये गये नेवता भोजन में तात्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान के आगमन से छात्रों एवं पालकों को प्रोत्साहित मिला इस प्रकार विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में जनप्रतिनिधि एवं जनसमुदाय का भरपूर सहयोग रहा,कार्यक्रम के समापन उपरांत सहयोगियों को विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया,