एकाएक आये अंधड़ ने नगर में बरपाया कहर,ऊपर से लाइट बंद ने स्थिति को बनाया भयावाह
एकाएक आये अंधड़ ने नगर में बरपाया कहर,ऊपर से लाइट बंद ने स्थिति को बनाया भयावाह, लंबे समय से शाम होते ही चल रहा आंधी और तूफान
मुख्य संपादक लखन देवांगन /संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष शाम होते ही प्रति दिवस आंधी और तूफान से आमजन जीवन को हस्त व्यस्त कर दिया है, इसका मूल वजह प्राकृतिक पर्यावरण से की जा चुकी छेड़छाड़ प्रमुख वजह हो सकता है, वैसे तो हर वर्ष विशेष कर जांजगीर चांपा जिले क्षेत्र में मई के आखिरी सप्ताह में शाम होते ही आंधी तूफान चलने की रिकॉर्ड दर्ज होती चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष शरद ऋतु (ठंडी का मौसम) समाप्त होते ही लगातार मौसम के एकाएक करवट बदल लेने से आंधी और तूफान का दौर देखने को मिल रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप जहां लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है,तो वहीं दूसरी तरफ चौक चौराहे सहित गली एवं सदर बाजारों में व्यवसाय करने वाले लोगों को अपना दुकान समेटना एक मजबूरी साबित हो रही है,बात एक दिवसीय आंधी तूफान की हो तो कोई भी झेल सकता है, लेकिन लगातार जिस तरह से शाम होती बादली छाने के उपरांत जिस कदर आंधी और तूफान चलता है, उससे आम जन सहित व्यापारी वर्गों को बड़ी दिक्कतें होती हैं, और यही सब कुछ आज समाचार लिखे जाने के दौरान जिला उप मुख्यालय चांपा क्षेत्र में जमकर आंधी और तूफान का दौर चल रहा है, इन्हीं के चलते जहां एक ओर विद्युत आपूर्ति बंद हुआ,वहीं मजबूरी बस छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों ने अपना व्यवसाय समेटना प्रारंभ करना समस्या को दर्शाने के लिए काफी है