पुलिस अधीक्षक ने संचालन के संबंध में शाखा प्रभारियों की ली बैठक
मुख्य संपादक-लखन देवांगन
जांजगीर चाम्पा- विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा आज 10 मई बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यालयीन कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में शाखा प्रभारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक एवं कार्यालय के अन्य अधि / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें
आगामी 01 वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के प्रकरण की समीक्षा कर सेवानिवृत्त होने से पूर्व की संपूर्ण कार्यवाही समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
किसी भी सेवानिवृत्त हुए अधि / कर्मचारियों का कोई भी स्वत्व लंबित नहीं रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस इकाई से जिला सक्ती स्थानांतरित हुये पुलिस कर्मियों का सेवा पुस्तिका आवश्यक रूप से भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
अनावश्यक दस्तावेजों का एक सप्ताह के अंदर नष्टीकरण के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
माननीय सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय से प्राप्त होने वाले रिट पिटिशनों का समयावधि में
निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों की जानकारी समय पर प्रेषित करने हेतु
निर्देशित किया गया।
कार्यालय के कार्यों को अनावश्यक रूप से लंबित रखना पाये जाने पर संबंधितों को दंडित करने हेतु हिदायत दिया गया।
उक्त बैठक में अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निकोलस खलखो एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।