छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

डामरीकरण कार्य योजना पर, खबर का असर, फिर भी गुणवत्ता हीन रोड निर्माण

IMG 20241130 WA0001 Console Corptech

सड़क निर्माण के डामरीकरण में कालिख उजागर होने के बाद बैक फुट पर आए जिम्मेदार,,,और कर गए फिर डामर का लेप, भ्रष्टाचार बनाम मिली भगत का मामला जमकर उछाला मीडिया ने
मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
जिला उपमुख्यालय चांपा: आवागमन का साधन सड़क का चकाचक होना हम आज के लोकतांत्रिक युग में हकदार हैं, फिर भी इसकी उम्मीद कम ही की जाती है, चांपा नगर के हृदय स्थल पोस्ट ऑफिस रोड पिछले कई सालों से इतना बत्तर हालात में पहुंच चुका था कि, अनगिनत लोग गिरकर लहू लुहान होते रहे, जबकि इस सड़क को दो-तीन साल पहले बन जाना चाहिए था लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और जिम्मेदार पदों में बैठे हुए लोगों की घोर निष्क्रियता के चलते समय रहते यह महत्वपूर्ण मार्ग नहीं बन पा रहा था, और अब जब प्रदेश में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव सहित स्थानीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया सर पर है तो लोकतांत्रिक व्यवस्था के शुभचिंतक एकाएक जग बैठे हैं और उन्हें सड़क मरम्मत की याद आने लगी,चलो देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर यदि हम सहर्ष स्वीकार कर ले तो भी यह बात पचने लायक नहीं है कि जिस सड़क पर जनता लंबे समय से गिर गिर कर घायल होते रहे उस सड़क का मरम्मत इस तरह से होने लगे कि उसे मरम्मत भी नहीं कहा जा सकता। हां ऐसा ही वाकया देखने सुनने में मिला जब 4 रोज पहले चांपा नगर पोस्ट ऑफिस मार्ग का डामरीकरण किया गया और यहां डामरीकृत सड़क बनने के बाद 24 घंटे भी नहीं टिक पाया,और यहां वहां अनगिनत स्थान से डामर का दम निकलने लगा, इस सरेआम धोखाधड़ी को लेकर जहां आम जनता मुखर होने लगे तो वहीं नगर के पत्रकार अपने-अपने चैनलों पर जमकर इस अधपके डामरीकरण कार्य योजना का जमकर विरोध सहित एतराज जताने के बाद अंततः गैर जिम्मेदारियो के बेताज बादशाह सहित पर्दा धारीयो के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक बार फिर रात के अंधेरे में पुनः डामरीकरण के नाम पर डामर का लेप लगाने जैसा कार्य किया गया है,जो कि गुणवत्ता हीन रोड निर्माण कर चुपके से अंधेरे में निकल पड़े , जिसे लेकर आसपास के रहवासी मन मारकर शांत रहने के सिवा और कुछ नहीं कर पा रहे है।
नगर विकास के निर्माण कार्य को लेकर चैनल के संवाददाता पहले ही जिम्मेदारों को आडे हाथ लेता रहा है, और चार दिवस पहले जिस तरह से डामरीकरण का कार्य को अंजाम दिया गया है उसे लेकर भी चैनल में प्रमुखता के साथ समाचार का प्रकाशन किया गया है,और अब लापरवाही उजागर होने के बाद उखड़ रहे डामर सहित कंक्रीट पर डामर की कालिख डाल कर लेप लगाया गयाहै, वह भी रात के अंधेरे में उसका भी चैनल का संवाददाता जमकर विरोध करता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे