छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

ग्राहकों से छल का पर्याय बन रहा YAKUZA स्कूटी

Screenshot 20241108 174507 Gallery Console Corptech

ग्राहकों से छल का पर्याय बन रहा YAKUZA स्कूटी ना ख़रीदे, एजेंसी और कंपनी से मिल रहा धोखा

प्रदेश के जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय जांजगीर में सुशांत जैन द्वारा संचालित एजेंसी JAIN E VEHICLES में YAKUZA स्कूटी 36 हजार मे दिया जा रहा हैं,और ग्राहकों से इसकी अच्छी MILAGE के साथ एक चार्ज मे 40-45 किलोमीटर चलने की दावा के साथ शानदार एक साल की वारंटी बोलकर बेचा जा रहा हैं, इस स्कूटी के असंतुष्ट ग्राहकों से मिली जानकारी के अनुसार सच्चाई यह हैं की यह स्कूटी एक चार्ज मे ले देकर बड़ी मुश्किल से 35 किलोमीटर की MILAGE दे रही हैं और गाड़ी मे कुछ खराबी आने पर इसकी रिपेयरिंग भी नहीं की जा रही हैं,

एजेंसी में पहुंचने वाले उपभोक्ताओं से टाल मटोल करते देखा जा रहा है,उल्लेखनी है कि यहाँ के SERVICE से ग्राहक संतुस्ट नहीं हैं,
ग्राहकों को ऐसे स्कूटी (वाहन)एजेंसी से वाहन अथवा सामान खरीदने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लेना सर्वथा उचित होगा, क्योंकि यहां संचालित एजेंसी में वाहन खरीदने के बाद किसी भी तरह का त्रुटि अथवा खराबी आने पर एजेंसी में पहुंचने वाले ग्राहकों के साथ जमकर छल होने की बात सामने आ रही है,

बताते चले कि इस कंपनी के स्कूटी में मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट खुलकर सामने आ रही है जिसे एजेंसी संचालक के द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है,और ऐसी स्थिति में साल भर की जो गारंटी,वारंटी दी जा रही है वह केवल एक छलावा साबित हो रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे