मुख्य संपादक लखन देवांगन
सक्ती- मुुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा अपने निवास कार्यालय रायपुर से 31 मई को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण किया गया। इसी क्रम में नवगठित सक्ती जिले के तीन हजार दो सौ पंचानबे हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त की 82 लाख 37 हजार पांच सौ रुपए की राशि अंतरित हुई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारी एवं हितग्राही शामिल हुये।