Uncategorized

रात्रि घर में घुस कर चोरी करने वाला विधि से संघर्षरत बालक पकड़ाया

मुख्य संपादक-लखन देवांगन

जांजगीर चाम्पा- विधि से संघर्षरत बालक से चोरी का समान जेक , शाक अप , सबमर्सिबल पंप टुल बाक्स , जेक राड कुल 25000/ कीमती किया गया बरामद, विधि से संर्घषरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया
प्रार्थी संतोष कुमार थवाईत पिता फिरतूराम उम्र 47 वर्ष सा. वार्ड क्र. 12 अकलतरा रोड बलौदा द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.05.2023 के रात्रि 09ः00 से दिनांक 13.05.2023 के 05ः00 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके घर में रखे पुराना इस्तेमाली जेक राड सबमर्सिबल पंप , टूल बाक्स , पुराना साकअप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिस पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 174/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना दौरान प्रार्थी के संदेह के आधार पर विधि से संर्घषरत बालक के घर जाकर पुछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा चोरी कर समान को घर मे छुपाकर रखना बताने पर उसके घर से जेक ,साकअप , सबमर्सिबल पंप टुल बाक्स , जेक राड को जप्त किया गया है। विधि से संर्घषरत बालक को मान्नीय किशोर न्यायबोर्ड पेश करने पर उनके द्वारा विधि से संर्घषरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, स उ नि कृष्णपाल कंवर,प्र.आर. गजाधर पाटनवार, आर0 श्याम राठौर, आर0 संतोष रात्रे , हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे