Uncategorized

पूरे प्रदेश भर में 108 और 102 की सेवा बंद

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

बालोद। अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर लगातार संजीवनी 108 और 102 के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी है और इन्हीं मांगों को लेकर अब आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है इस क्रम में आज 9 जून को पूरे प्रदेश भर में 108 और 102 के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर आंदोलन करेंगे, इस दौरान प्रशासन को ज्ञापन देकर संजीवनी 108/102 महतारी एंबुलेंस कर्मचारियों 24 घंटे के सामुहिक अवकाश में जाने के संदर्भ में सूचित किया गया है, कर्मचारियों का कहना है ,एंबुलेंस सेवा प्रदाता ठेका कंपनियों सहित स्वास्थ्य विभाग एवं शासन-प्रशासन के समक्ष विगत कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन हमारी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है, इन समस्याओं के सकारात्मक पहल हेतु विगत 29/05/2023 से 31/05/2023 तक सभी कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया और दिनांक- 02/06/2023 को तूता, नया रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन हमारे मांगों के संदर्भ में ठेका कंपनियों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है, 108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एंबुलेंस सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ की जनता को सेवा प्रदान करते हैं और हम परेशानियों का सामना करते हुए अपने कार्य का सुचारू रूप संपादन कर रहे हैं, हमारी मंशा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को निर्बाध रूप से एंबुलेंस सेवाओं का लाभ मिलता है, लेकिन हमारी मांगों की उपेक्षा के कारण 1 दिन के सामूहिक अवकाश में जाने पर विवश है, इस सामूहिक अवकाश के बाद भी हमारी मांगों का निराकरण नहीं होने पर आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने मे मजबूर हो जाएंगे,108/102 एंबुलेंस सेवा बाधित होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी दोनों सेवा प्रदाता ठेका कंपनियां,जय अंबे इमरजेंसी सर्विस एवं जीवीके ईएमआरआई की होगी।सेवा प्रदाता ठेका कंपनियों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमारी मांगों के संदर्भ में सकारात्मक पहल होने पर सभी कर्मचारी अपने कार्य का सुचारु रुप से संपादन करने हेतु कृत संकल्प लेते हैं,
क्या हैं मांगे
1 – संजीवनी 108 / महतारी 102 कर्मचारियों को प्रतिमाह 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन का भुगतान किया जाए ।
2- संजीवनी 108 / महतारी 102 कर्मचारियों के विगत 2 माह का बकाया 10 जून तक भुगतान किया जाए ।
3-2018 से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ अब तक नहीं दिया गया है। सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा रोक कर रखा गया है, जिसे जून माह के वेतन में एक साथ दिया जाए।
4-2018 के आंदोलन से बाहर हुए 108/102 कर्मचारियों की अविलंब बहाली की जाए।
5-108/102 एम्बुलेंस कर्मचारियों का 60 साल तक नौकरी के सुरक्षा की गारंटी दी जाए।
6-108/102 एम्बुलेंस कर्मचारियों से 8 घंटे कार्य लिया जाए, अतिरिक्त कार्य ओवरटाइम दिया जाए।
7- मुख्यमंत्री के वादानुसार 108/102 एंबुलेंस सेवा को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए आदि प्रमुख मांगे बताई जा रही हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे