छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

बिर्रा पुलिस ने गांजा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

IMG 20240920 WA0017 Console Corptech

जांजगीर-चांपा : अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता थाना बिर्रा पुलिस/ विशेष टीम की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से बरामद 08 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 40000/-रूपये, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल डिलक्स किमती 25000-रूपये, एवं 02 नग मोबाईल

आरोपियों के विरूध्द धारा 20 (B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना बिर्रा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम बसंत-किकिरदा माईनर नहर तरफ दो व्यक्ति मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 13 एक्स 1813 में है जो भारी मात्रा में बोरी के अंदर गांजा है कि सूचना मिलने पर रेड SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के निर्देशन में रेड कार्यवाही* कर मौके पर आरोपी गरीब दास महंत उर्फ रोहन दास निवासी सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला सारगंढ़- बिलाईगढ़ एवं जीतलाल रात्रे उर्फ बनी रात्रे निवासी सुंदरा भाड़ा सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला सारगंढ़-बिलाईगढ़ के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 08 किलो किमती 40000/- रूपये, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल डिलक्स किमती 25000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल को बरामद किया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी 01. गरीब दास महंत उर्फ रोहन दास पिता अवध राम महंत उम्र 42 साल निवासी सारंगढ़ थाना सारांगढ़ जिला सारगंढ़- बिलाईगढ़ 02. जीतलाल रात्रे उर्फ बनी रात्रे पिता बलीराम रात्रे उम्र 40 साल निवासी सुंदरा भांठा सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला सारगंढ़- बिलाईगढ़ के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 20. 09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे