छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

22 लीटर अवैध कच्ची महुआ एवम 49 पाव देशी प्लेन शराब के साथ, 03 आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240318 WA0003 Console Corptech
IMG 20240318 WA0002 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- 22 लीटर अवैध कच्ची महुआ एवम 49 पाव देशी प्लेन शराब के साथ, 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार थाना जांजगीर, थाना पामगढ़ चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही, आरोपीयों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17/03/2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी पी नारायण अनंत निवासी केशला के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब चौकी नैला क्षेत्र में आरोपी समेलाल पटेल निवासी ओवराइकला के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *थाना जांजगीर क्षेत्र में आरोपी राजेंद्र उर्फ हरिचरण पैगवार निवासी पचेड़ा के कब्जे से 49 पाव देशी प्लेन शराब एवम परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जुमला शराब कीमती 6120/₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.03.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे *थाना जांजगीर से* निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, *थाना पामगढ़ से* उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , सउनि नरेन्द्र डिक्सेना, आर. मुकेश कमलेश, अनुज खरे, *चौकी नैला* से उप निरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया का योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे