मुख्य संपादक- लखन देवांगन
बिलासपुर- जिले में पेट्रोल पम्प के पास लाश मिलने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस घटना की जाँच कर रही है घटना का संछिप्त विवरण इस प्रकार है, सिरगिट्टी थाना छेत्र मंगलवार दोपहर करीब दो बजे रायपुर रोड स्थित परसदा गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास एक चार पहिया वाहन रुकी जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया वाहन के जाने के बाद लोगों ने देखा की एक व्यक्ति सड़क पर लेटा हुआ है, जिसकी मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस घटना स्थल पहुंच घटना की जाँच में जुट गई, और लोगों से पूछताछ करने लगी, लेकिन मृतक के विषय मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई, मृतक के शरीर में चोट के निशान साफ दिखाई दे रहा है, एवं नाक से खून निकला हुआ था पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग में लगे सीसी टीवी कैमरा के फोटेज तलाश कर आरोपी की तलाश करने मे लगी है