छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

मांब लिचिंग के विरोध में राष्ट्रपति महोदया के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

IMG 20240613 WA0009 Console Corptech

मांब लिचिंग के विरोध में राष्ट्रपति महोदया के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, हुई कड़ी कार्यवाही की मांग

जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा– इसी महीने के 6 एवं 7 तारिख के दरमियां राजधानी रायपुर के थाना आरंग क्षेत्र में माब लिचिंग के दौरान हुई घटना में एक युवक की मौत और दो अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया,बताया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा तस्करी के आरोप में इन युवकों को मार-मार कर अधमरा कर नदी में फेंक दिया गया और तीसरे को मरा हुआ समझकर छोड़ दिए जाने का मामला सामना आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध दर्ज करने को लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है जिसे लेकर जहां एक औरू घटना की जमकर निंदा की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ जांजगीर चांपा के जिम्मेदार मुस्लिम पदाधिकारी द्वारा कड़ी कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ धारा 34,302, 307,147,148 एवं 149 के तहत कार्रवाई किए जाने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई हैं, ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के स्व जाति मुस्लिम बंधुओं में मो इब्राहिम मेमन ,मो इमरान खान , मो रफीक सिद्दीकी ,सलिम सिद्दीकी ,मो अनवर खान ,मो फ़ैज़ अहमद ,पप्पू खान ,अब्दुल रशीद ,मो शरीफ कुरेशी,मंजूर आलम,मो रफीक खान ,मंजूर अली,मो आरिफ खान ,मो सलामुद्दीन ,इरशाद बाबा,मो रसूल ,मो गुलाम खान ,मंजूर अली,अन्य बहोत से मुस्लिम साथी ज्ञापन सोप कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे