छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा
बेटे ने की पिता की हत्या
बेटे ने की कुल्हाड़ी से पिता की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार जब हत्या हुई उस समय घर पर मृतक श्याम नारायण सिंग अपने बड़े और छोटा बेटा करन सिंग नारायण के साथ था, मृतक पिता BSP कर्मी था, रात मे जब मृतक पिता सो रहा था, सुबह 4-5 बजे के बीच सोते पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसे हॉस्पिटल मे डॉक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया हैं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, घटना सड़क 52 कुर्सीपार की बताई जा रही हैं l