छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा
भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने नये ट्रांसफार्मर स्थापित करने की माँग की
जाँजगीर चाँपा : ज़िला मुख्यालय के आसपास के गावों में नये बसे मुहल्लों में बढ़ती विद्युत खपत को देखते हुए भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने नये ट्रांसफार्मर स्थापित करने की माँग की है । अधीक्षण यंत्री को लिखे पत्र में इंजी. रवि पाण्डेय ने माँग की है कि गावों में जहां नये मुहल्ले बसे हैं वहाँ विद्युत खपत बढ़ने से पहले से स्थापित ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने से आये दिन समस्या आ रही है ,, उसके निदान के लिये नये ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है ।। उन्होंने ज़िला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम सिवनी, कन्हाईबंद, पाली, सरखों, बोड़सरा, मरकाडीह, हाथीटिकरा, बनारी, पुटपूरा, मुनुंद, पेंड्री,सुकली, ज़र्वे के मुहल्लों में नये ट्रांसफार्मर लगाने की माँग की है ।।