चाम्पाछत्तीसगढ़

विपरीत मौसम और चौपट बिजली अव्यवस्था ने लोकतंत्र के तिहार पर बरपाया कहर

images286929 Console Corptech

विपरीत मौसम और चौपट बिजली अव्यवस्था ने लोकतंत्र के तिहार पर बरपाया कहर, आदर्श मतदान के लिए व्यवस्था हुआ ना काफी

मुख्य संपादक लखन देवांगन संवाददाता हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा- इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को तमाम तरह से मतदान के लिए लुभाने सहित अधिकाधिक मतदान के वास्ते शासन प्रशासन स्तर पर जितना प्रयास किया गया है वह इसके पहले के लोकसभा अथवा विधानसभा चुनावों में कभी देखने सुनने को नहीं मिला,यहां तक की शासन के द्वारा आम मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र तक बनाया गया जहां व्यवस्था जुटाने दावा तक किया गया था, आदर्श मतदान केंद्र जैसे व्यवस्था को प्रकृति सहित बिजली ने अव्यवस्था में बदल दिया,यूं कहें की जांजगीर लोकसभा चुनाव के लिए जो मुहूर्त निकला था वह मुहूर्त ही अशूभ साबित नहीं हुआ,जहां पूरे जिले क्षेत्र में प्रातः काल से ही मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ रहा,यहां तक की सुबह 11:00 बजे के आसपास मौसम मतदान विरोधी साबित हुआ और एकाएक झमाझम बारिश के माहौल से मतदाताओं को कई मतदान केंद्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ा तो, वहीं दूसरी ओर जिला उप मुख्यालय चांपा के लिए परेशानी का सबक बन रहा बिजली का कूप्रबंधन मतदान के दौरान खुलकर देखने को मिला, प्रातः से ही बिजली अव्यवस्था का सामना आम जनता सहित मतदान केंद्र में जमकर देखने को मिला, सुबह 7 बजे से लेकर सायं काल 6 बजे के दौरान एक नहीं अनेकों बार बिजली का आंख मिचौली लगातार चलता रहा,एक बार बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद घंटे भर से अधिक समय लाइट बंद रहने के चलते भारी दिक्कतें होती रही,और यह सिलसिला एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार देखने को मिला जहां एक तरफ जिले क्षेत्र में एक नहीं अनेक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया था वहीं इस आदर्श व्यवस्था के नाम पर कूप्रबंधन खुल कर सामने आता चला गया, लोकतंत्र के तिहार दिवस पर आलाधिकारी सहित बिजली विभाग के जिम्मेदारों के बीच बेहतर तालमेल न होने से के चलते मतदान के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखना चौरफा चुनौती साबित हुआ जिस पर विभाग पूरी तरह से फैल रहा, इस तरह से देखा जाए तो यदि प्राकृतिक कारणों को छोड़ दिया जाए तो भी बिजली अव्यवस्था का शिकार होने से जांजगीर लोकसभा चुनाव अछूता नहीं रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे