चाम्पाछत्तीसगढ़

अधिकांश घरों में हो रहा है स्तर हीन गैस सिलेंडर की सप्लाई, खाद्य विभाग खामोश क्यों

IMG 20240313 WA0008 Console Corptech
IMG 20240313 WA0007 Console Corptech

क्या कर रहा है जिले का खाद्य विभाग, अधिकांश घरों में हो रहा है स्तर हीन गैस सिलेंडर की सप्लाई,
गैस पाइप बेचने की दलाली में लगे हैं गैस एजेंसी संचालक
मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा- कुछ माह पहले पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेशानुसार समस्त गैस कार्ड धारीयो का री केवाईसी (सत्यापन) का आदेश जारी किया गया था जिसे लेकर आम जनता के बीच नया केवाईसी कराने को लेकर गैस एजेंसी में भगदड़ जैसे हालात देखने को मिला था, जिसका बेजा फायदा उठाते हुए एजेंसी संचालकों के द्वारा सत्यापन करने के साथ ही गैस पाइप (होज कनेक्शन) बेचने का दलाली करते हुए नजर आ रहे थे, जिसे लेकर कई बार विभिन्न समाचारों में जमकर खींचाई होने के बाद जिला प्रशासन सहित खादय विभाग को होश आया जिस पर कथित तौर पर आदेश जारी कर गैस एजेंसी संचालकोंको हिदायत देते हुए जबरन गैस पाइप न बेचने का फरमान जारी किया गया था, इसके बाद गैस संचालकों ने जबरन गैस पाइप बेचना बंद किया, पर थोड़े दिनों बाद ही जैसे ही लोगों का भीड़ केवाईसी के लिए गैस एजेंसी में उमड़ने लगा तो चांपा इंडेन गैस सिंधी कॉलोनी के संचालकों ने पुनः गैस पाइप बेचने का दलाली का कार्य प्रारंभ करते हुए इस आधार पर सत्यापन करन प्रारंभ किया गया कि उन्हें अनिवार्य रूप से गैस पाइप खरीदना होगा अन्यथा उन्हें शपथ पत्र देकर यह घोषित करना होगा यदि गैस पाइप नहीं लेने से यदि किसी भी तरह का हादसा होता है तो इसका स्वयं कार्ड धारक जिम्मेदार होगा, यह रही बात गैस पाइप दलाली की, यहां पर प्रसंगवश यह उल्लेख कर दें कि जिले के कई गैस एजेंसी के संचालकों द्वारा आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए स्तर हीन गैस सिलेंडर का अधिकांश घरों में सप्लाई करने का मामला देखने सुनने में आ रहा है, हम अपने घरों में जिन गैस सिलेंडरों को ले रहे हैं उनमें से अधिकांश गैस सिलेंडरों बाहर से कई स्थानों पर जंग सहित हरा रंग का काई जैसे पदार्थ गैस वाल्व के अंदर लगा हुआ मिल रहा है, यहां तक की अधिकांश सिलेंडर कर्मचारियों कि लापरवाही एवं उठा पटक के कारणों से पिचका और डैमेज हालत में भी देखा जा रहा है, इन सब की अनदेखी जहां गैस एजेंसी के संचालक कर रहे हैं तो वहीं सबसे बड़ी बात जिले का खाद्य विभाग को इतना भी समय नहीं कि वह संबंधित गैस एजेंटीयों का दौरा कर भौतिक सत्यापन कर आम जनता के लिए सुरक्षा कारणों का जायजा नहीं लिए जाने से गैस एजेंसी के संचालक बड़ी लापरवाही करते हुए स्तर हीन गैस टंकियों का सप्लाई अधिकांश घरों में करने का मामला सामने आ रहा है,हम सभी को यह भली भांति ज्ञात है हमारे घरों में आने वाला गैस सिलेंडर एक नहीं कई स्थानों से टेढ़ा-मेढ़ा अथवा पिचका हुआ मिल रहा है, पर अब यह लापरवाही एक कदम आगे बढ़कर ऐसे सिलेंडरों के रूप में हमारे लिए घातक साबित हो सकता है, जिसमें एक नहीं अनेक जगहों पर जंग लगा हुआ मिल रहा है,यह जंक लगा हुआ सिलेंडर चलता फिरता बम से काम नहीं आता जा सकता, यदि यह जंग सिलेंडर के बाहर लगा हुआ है तो अंदाजा लगाया जा सकता है सिलेंडर के अंदर जंक कितना अधिक हो सकता है,यह जंक लगा हुआ सिलेंडर कई बार सिलेंडर के वाल्व लीकेज का कारण भी बनता है जिसके कारण आम जनता का जोखिम और भी अधिक बढ़ जाता है, सुरक्षा के लिहाज से कई स्थानों पर लगा हुआ जंक हमें दिखाई दे जाता है लेकिन यही जंक सिलेंडर के अंदर यदि लगा हुआ हो तो यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि सिलेंडर अथवा टंकी अंदर और बाहर से कितना मजबूत होगा ऐसे में पेट्रोलियम मंत्रालय सहित जिम्मेदार विभाग को इस बात पर संज्ञान लेकर जंक लगा हुआ सिलेंडरों को वापस मंगा लेना ही जनहित में होगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे