छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

भोजपुर के विद्यार्थियों ने जांजगीर के लोग महोत्सव में ध्यान किया आकृष्ट

IMG 20240212 WA0000 Console Corptech

पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर के विद्यार्थियों ने जांजगीर के लोग महोत्सव में ध्यान किया आकृष्ट,,
प्रदेश की वित्त मंत्री एवं कलेक्टर ने मॉडल को देखकर सराहा

मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोजपुर के छात्रों के द्वारा बनाया गया विज्ञान माडल को माननीय वित्त मंत्री ओ पी चौधरी एवं जिलाधिकारी आकाश छिकारा द्वारा खुब सराहा गया,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के निर्देशन,विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान,एच के बेहार विकासखंड समन्वयक, हरिराम जयसवाल के कुशल मार्गदर्शन में और नीरा प्रधान प्रधान पाठक के नेतृत्व में कक्षा सातवीं के छात्र प्रियांशु निराला,प्रेम रात्रे, सूर्या अनंत ,ओंकार देवांगन और प्रियांशु पटेल ने रेन डिटेक्टर,भूकंप सचेतक अलार्म, एटीएम मशीन,स्टार स्टोन गेम और बैंक सुरक्षा का एक्टिव माडल बनाये थे जो शिक्षा विभाग के स्टाल में प्रदर्शित किया गया,साथ ही गुलज़ार बरेठ शिक्षक प्रा शा अमोदी के द्वारा बहुत सारा टी एल एम प्रदर्शित किया गया,

कलेक्टर द्वारा अवलोकन के दौरान बच्चों ने अपने माडल का कार्य विधि को विस्तार से बताया,क्या बनना चाहते हो पुछने पर कलेक्टर और एसपी बोले हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहन और आशीर्वाद दिया, माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को भी बच्चों ने अपने विज्ञान माडल और व्यवहार से प्रभावित कर आशीर्वाद प्राप्त किए,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोजपुर के छात्रों ने अपने लगन और मेहनत से इन माडल को तैयार किए, जिसमें विज्ञान शिक्षक टिकेश्वर कौशिक और प्रधान पाठक नीरा प्रधान का विशेष सहयोग रहा,बताते चले की पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर का यह विद्यालय आमो खास सभी का ध्यान आकृष्ट करता रहा है,अन्य विद्यालयों की अपेक्षा इस विद्यालय का शैक्षणिक रिकार्ड सहित स्कूली वातावरण को सराहख गया है, विद्यालय समिति के सक्रीय देखरेख एवं शिक्षक गणों की विशेष संज्ञान में लेने के कारणों से विद्यालय उत्तरोत्तर उन्नति की दिशा में आगे बढ़ रहा है, इस खास पल के लिए स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों के पालकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे