मुख्य संपादक लखन देवांगन
सक्ती- आज कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत आरईएस विभाग के माध्यम से कराये जा रहे विभिन्न कार्यो पूर्व माध्यमिक शाला बाराद्वार बस्ती, प्राथमिक शाला साजाडेरा, प्राथमिक शाला भालूडेरा मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य तथा गोदाम निर्माण कार्य लवसरा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि स्कूलों के कार्य को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कूलों व सरकारी भवनों को अनिवार्य रूप से गोबर पेंट से रंगाई-पोताई करने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यो की प्रगति का नियमित रिपोर्ट दी जाए जिससे कार्यों की प्रगति सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कार्यों को समय-सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए।