छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

तिराहा रास्ता के पास जर्ज़र सड़क , आए दिन हो रहे हादसे, जिम्मेदार कौन

संवाददाता- हरी देवांगन

जांजगीर- चारों ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जहां सड़कें चकाचक की जा चुकी है तो वहीं दूसरी ओर सड़कों की रखरखाव पर विभागीय अधिकारियों का रवैया क्या है यह कहने वाली बात नहीं है इसी क्रम में बताते चलें कि जांजगीर से केरा रोड जाने वाली रास्ते पर स्थित एक गांव जिसे पेण्ड्री के नाम से जाना जाता है यहीं पर एक तिराहा है, जिसका एक दिशा जिला हॉस्पिटल तो दूसरा जांजगीर और तीसरा नवागढ़ की ओर जाता है, चौराहा जैसे हालात होने के कारणों से यहाँ अनेकों गाड़ियों का एक साथ आना जाना लगा रहता है, ठीक इसी स्थान की सड़क उखड़ी पड़ी है,

20230620 092904 Console Corptech

जिसके कारण कई छोटे बड़े गड्ढे बन गए है, जर्जर रोड सहित चौराहे के कारणों से आए दिन किसी ना किसी प्रकार की होनी अनहोनी घटनाये लगातार देखा जा रहा है, इसके उपरांत भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे अनुमान लग रहा है कि अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है,
आज ही जांजगीर से नवागढ़ की ओर मोटर सायकल से एक परिवार दो छोटे बच्चो के साथ दुर्घटना का शिकार हुए हैं इसका मुख्य वजह उबड़ खाबड़ सड़को को बताया जा रहा है क्योंकि यहां की सड़कों का मरम्मत नहीं होने के कारणों से इतना जर्जर हो चुका है कि मोटर सायकल सवार बैलेंस नहीं बना पाने के कारणों से फिसल कर गिरने से महिला के सर मे चोट लगी परिणाम स्वरूप बेहोशी के आलम में सर और मुँह मे पानी डाला गया बाद महिला को होश आया, गनीमत रही की इस समय कोई भी छोटी या बड़ी वाहन पीछे से नहीं आ रहा था, वरना बडा हादसा हो सकता था, गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के निकट नगर के प्रमुख चौक चौराहों सहित संपर्क मार्गों का यह हाल है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से बनी हुई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित संपर्क मार्गों का क्या नजारा होगा ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे