छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

इंजी. रवि पाण्डेय के प्रयासों से चाँपा निवासी उदय शर्मा पिता स्व. बजरंग शर्मा के किडनी ट्रांस्प्लांट सर्जरी के लिए 3.95 लाख की राशि स्वीकृत

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन

जांजगीर-चांपा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के प्रयासों से चांपा निवासी उदय शर्मा पिता स्व. बजरंग शर्मा के किडनी प्रत्यर्पण उपचार हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पैकेज राशि 3.95 तीन लाख पंचान्बे हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्वीकृत राशि मे सर्जरी, इंडक्शन और दवाईयों की राशि शामिल है। आज इंजी. पाण्डेय द्वारा प्रार्थी उदय शर्मा को यह जानकारी दी गयी। इंजी. पाण्डेय ने बताया कि उदय शर्मा क्रानिक किडनी डिसिज स्टेज 5 बीमारी से पीड़ित है उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। सर्जरी डॉ. एस. हेमलता क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज पानीपत केम्पस किलमीन्नल जिला रानीपेत तामिलनाडु के द्वारा होना है। राशि स्वीकृत होने पर उदय शर्मा को अपने ईलाज मे राहत मिलेगी । उदय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय को आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि इंजी. पाण्डेय निरंतर जनहित के कार्यो मे विशेषकर स्वास्थ्य , शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में प्रयास करते रहते है अभी तक अपने प्रयासो से वो शिवांष कश्यप बुड़ेना को 12.30 लाख, जाहिदखान पाली 16.10 लाख, अनुराग सूर्यवंशी 7.06 लाख, मन्नूलाल कश्यप कुरियारी, 7.86लाख की राशि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से प्राप्त हो चुकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे