चाम्पाछत्तीसगढ़

श्मशान घाट पहुंचकर हुक्का पानी बंद का सुनाया फरमान

image editor output image 2072733856 1703507771807 Console Corptech

रिश्तेदारों ने किया रिश्तो को शर्मसार श्मशान घाट पहुंचकर हुक्का पानी बंद का सुनाया फरमान,
पेश किया शर्मनाक हरकत,अर्थी को कंधा देने से बना लिया दूरी

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उपमुख्यालय चांपा- आपसी मन मोटाव के चलते परिवार सहित खून के रिश्ता कहलाने वाले लोगों ने गरीब एवं असहाय दिवंगत सोहनलाल के अर्थी को कंधा देने के लिए निवास स्थान पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी वहन करने से दूरी बनाते हुए एक राय से परिवार के लोगों ने श्मशान घाट में पहुंचकर आज से हुक्का पानी बंद का फरमान सुनाते हुए जो शर्मनाक और अमानवीय हरकत किया है इसका गवाह मंझली तालाब शमशान घाट को बनना पड़ा, इस घटना के लिए यह शमशान घाट अपने आप को कोसता होगा
जी हां हम यहां पर एक ऐसी शर्मनाक वाक्य का जिक्र करने जा रहे हैं जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है,और हर कोई यही कहेगा ऐसे खून के रिश्तेदारों को धिक्कार है धिक्कार है।
विस्तृत जानकारी इस प्रकार बताया जाता है कि चांपा स्थित भाले राय मैदान के पास रहने वाले सोहनलाल देवांगन का कुछ साल पहले ब्रेन हेमरेज होने के कारणों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था,जिसे स्वस्थ करने के लिए पीड़ित सोहनलाल के बड़े एवं छोटे भाई सहित पत्नी सरस्वती देवांगन ने एड़ी चोटी का प्रयास सहित दर-दर ठोकरे खाते हुए यथा संभव इलाज कराने के बाद वह अपने रोजमर्रा के कार्य को करने में सक्षम हो गया था,इस दौरान यह सब जानते समझते हुए भी परिवार कहलाने वाले इन लोगों के द्वारा कभी घर पहुंच कर सोहनलाल का ना हाल-चाल जानना चाहा और ना ही किसी ने किसी प्रकार का कोई मदद किया,यह बात सही है कि सोहनलाल का अपने परिजनों के साथ पारिवारिक कारणों से मनमुटाव बना हुआ था,इस दौरान 23 दिसंबर को एकाएक तबीयत खराब होने के बाद भाइयों ने मिलकर नगर के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ले जाकर रात में भर्ती कराया जहां गहन चिकित्सा के दौरान तबीयत में सुधार आने पर बेहतर चिकित्सा के लिए रायपुर ले जाने के वास्ते छुट्टी कराकर घर पहुंचे ही थे कि एकाएक सोहनलाल का देहांत हो गया इसकी जानकारी परिजनों (खून के रिश्तेदारों )को परिवार को सूचना देने के बाद उनसे यह उम्मीद किया जा रहा था कि वे जल्द से जल्द पीड़ित के निवास स्थान पर पहुंचेंगे, लेकिन परिजनों ने सोहनलाल के निवास स्थान में पहुंचने के बजाय अपने निवास स्थान में एक गुप्त मीटिंग में राय होकर सोहनलाल एवं उसके नजदीकी परिवार को सबक सिखाने के लिए एक राय से होकर मंझली तालाब शमशान घाट में पहुंचकर अंतिम संस्कार कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के बजाय सोहनलाल के भाइयों को बुलाकर आज से हुक्का पानी बंद करने का निर्णय वाला आदेश का इस शमशान घाट को ऐसी शर्मनाक वाक्य का गवाही बना दिया,जहां इस प्रकार का अमानवीय बर्ताव किसी ने किसी के साथ नहीं किया होगा,जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है,इस संदर्भ में बताया जाता है कि परिवार जनों ने गरीब असहाय परिवार को किसी भी तरह का मदद करने के बजाय जो हरकत एवं उदाहरण पेश किया है वह बहुत निंदनीय बताया जा रहा है,शमशान घाट पहुंचकर परिजनों ने पीड़ित परिवार को आज से हमारा तुम्हारा हुक्का पानी बंद हो गया कहते हुए भरे समाज के बीच पीड़ितों को जहां बदनाम करने का साजिश किया गया तो वही यहां जो हालात निर्मित हुआ वह बेहद अमानवीय और शर्मसार कर देने वाला है,यहां बताते चलें कि स्वर्गीय सोहनलाल देवांगन का देवांगन मोहल्ला चांपा में निवास करने वाला परिवार काफी सक्षम और शिक्षित बताया जाता है इसके बाद भी इसी मोहल्ले में निवासरत एक व्यक्ति सहित दूर देहात ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए अन्य आसुरी प्रवृत्ति के पारिवारिक रिश्तेदारों ने नजदीकी रिश्तेदारों को झांसा देते हुए आपसी वैमनस्य को लेकर इतना भड़काया की उनके द्वारा इस गमगीन माहौल को समझ कर हर तरह का मदद देने के बजाय पारिवारिक रिश्तों एवं मान मर्यादाओं को छिन्न-भिन्न करने का जो कदम उठाया गया है उसकी देवांगन समाज सहित नगर में जमकर निंदा की जा रही है,हमारा जन प्रिय चैनल (red news live) इस तरह के पारिवारिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर अमानवीय हरकत करने वाले असभ्य पारिवारिक जनों का अशेष निंदा करता है ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे