विशाल निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर 16 अक्टूबर को
कातरे नगर सोठी में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का 16 को होगा बड़ा आयोजन 18 से भी अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं
मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- हरि लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के द्वारा संत गुरु घासीदास चिकित्सालय कातरे नगर में 16अक्टूबर सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रायपुर के अनेकों सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के कई विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे जिसमें अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी, जर्नल एवं लेजर एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी,स्पाइन सर्जन,( spine surgeon)नाक कान गला रोग विशेषज्ञ,कैंसर विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ,( ENT expert)पेट रोग एवं सर्जरी विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, वेरी कोज वैन विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन स्वास्थ्य एवं छाती रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग एवं बच्चों के विशेषज्ञ,आंख एवं मेडिसिन विशेषज्ञ साथ ही त्वचा रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहकर मरीजों को उचित सलाह सहित चिकित्सा उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक अधिक संख्या में मरीज पहुंचकर शिविर में पहुंचे डॉक्टर से सलाह मशवरा कर उचित मार्गदर्शन ले सकते हैं, यहां बताते चलें कि श्रद्धा कर्मयोगी स्वर्गीय सदाशिव श्री गोविंद राव कातरे जी,श्री दामोदर गणेश बापट जी की पुण्य यादों को संजोते हुए में यह चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो की चांपा नगर से चंद् किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सोठी के कातरे नगर में यह चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न होगा।