जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक संपन्न
जांजगीर चांपा- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ ज्योति पटेल ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिला पंचातय सीईओ ने बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि शासन की योजना के तहत विभागों द्वारा बैंक को प्रेषित ऋण प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि वे केंद्र और राज्य शासन के अंतर्गत गरीब और कमजोर वर्गों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने की दिशा में काम करे।
बैठक में धान के बदले अन्य उच्च उपज वाले फसल को बढ़ावा देने, गुणवत्ता युक्त बीज, पर ड्रॉप मोर क्रॉप, फसल कटाई के बाद होने से बचाव हेतु वेयर हाऊस एवं कोल्ड स्टोरेज श्रृंखला की स्थापना, फसल बीमा योजना को और मजबूती प्रदान करने, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन जैसे सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में शासकीय योजना अंतर्गत लक्ष्य एवं ऋण वितरण की समीक्षा, पशुपालन एवं उद्यानिकी, मत्स्य विभाग अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों की आय को दोगुना करने, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना और वित्तीय साक्षरता, पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई। बैठक में खादी ग्रामोद्योग, व्यापार एवं उद्योग, अंत्याव्यवसायी सहित विभिन्न विभाग के स्वीकृति, वितरण एवं लंबित ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।