छत्तीसगढ़दुर्ग

नीट की तैयारी करने वाले छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

दुर्ग जिले में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले एक छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, मृतक बेमेतरा जिले के बेरला का रहने वाला था, व मृतक के पिता कमलेश निषाद है, जो की शिक्षक है,
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
नेवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभात कुमार निषाद बेमेतरा जिले के बेरला का रहने वाला था। वो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। तैयारी करने के लिए पिछले एक साल से वह दुर्ग जिले के नेवई क्षेत्र में किराय से कमरा लेकर रह रहा था। रविवार को नीट की परीक्षा देने जाना था,उससे ठीक एक दिन पहले बीते शनिवार शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी गई । सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही परिजन पहुंचे। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता है। पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि उन्हें छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वो पढ़ने में भी काफी तेज था। इसके बाद भी उसने खुदकुशी क्यों की यह समझ से परे है। पुलिस ने मृतक प्रभात का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों और मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे