94 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुख्य संपादक- लखन देवांगन
जांजगिर चांपा- आज थाना अकलतरा क्षेत्र में अवैध देशी शराब बेचने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत की गई कार्यवाही मे देशी एवं अंग्रेजी शराब 94 लीटर कीमती 52,370/ रुपया एवम शराब बिक्री का नगदी 940/रुपया
आरोपी टेंकू पिता परदेशी उम्र 46 साल निवासी वार्ड न 13 अकलतरा के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आज दिनांक 10.06.2023 को थाना अकलतरा क्षेत्र में अवैध रूप से देशी/अंग्रेजी शराब बेचने वालों पर थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के तहत आरोपी टेंकू पिता परदेशी उम्र 46 साल निवासी वार्ड न 13 अकलतरा के द्वारा अवैध रूप से शराब संग्रहण कर बिक्री कर रहा था जिसे मुखबिर की सूचना से घर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 170 पाव देसी प्लेन शराब, 224 पाव गोवा अंग्रेजी शराब, 18 नग बियर बोतल, 11 नग बियर केन, 20 पाव फ्रंटलाइन अंग्रेजी शराब, 18 पाव फ्रंट लाइन ब्लू अंग्रेजी शराब जुमला 94 लीटर कीमती करीबन ₹5270/ एवं शराब बिक्री का रकम नगदी ₹940 गवाहों के समक्ष विधिवत मौके पर जप्त किया गया है। तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा। उपरोक्त कार्यवाही मे गठित टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक नरेंद्र मिश्र, महिला आर अंजना लकड़ा थाना अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा।