सशक्त लोकतंत्र में प्रत्येक की भागीदारी जरूरी – कलेक्टर, जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी को किया जा रहा जागरूक
सक्ती- 22 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए युवा, नवविवाहित वधु, दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर, बुजुर्ग, पुरूष, महिला सहित सभी वर्ग को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए विविध आयोजन किये जा रहें हैं। इसके तहत शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्ती सहित जिले के अन्य जगहों में रंगोली, मेहंदी के माध्यम से जागरूकता का संदेश के साथ ही नगरीय क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाला गया। मतदान केन्द्रों में नवीन मतदाताओं को श्रीफल देकर सम्मानित, नववधुओं का सम्मान सहित विविध आयोजनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाने की बात कही। जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए विविध गतिविधियों के माध्यम से सभी वर्ग को जागरूक किया जा रहा है।