पति से परेशान महिला ने भतीजे के साथ की अपने पति की हत्या
एक संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
भिलाई-भिलाई के मरोदा क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति की हत्या इस कारण कर दी, क्युकि पति उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था, और उसकी चरित्र पर शंका करता था मिली जानकारी के अनुसार उमा साहू ने बताया कि वो अपने पति संतोष साहू से काफी परेशान हो चुकी थी। वह उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था। इतना ही नहीं चरित्र शंका को लेकर आये दिन उससे लड़ाई झगड़ा करता था। इससे वो काफी परेशान हो गई थी। इसलिए उसने अपने भतीजा लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की (19 वर्ष) को ग्राम अण्डा से 27 मई को फोन करके बुलाया। दोनों ने मिलकर संतोष साहू की हत्या करने की योजना बनाई। इसके बाद लक्की ने पहले संतोष को साठ बैठाकर शराब पिलाया और फिर दोनों सोने चले गए। जब संतोष सो गया तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के दौरान संतोष ने बचने का प्रयास किया, इसमें उमा साहू के गाल में खरोच का निशाना आया और उसकी चूड़िया टूट गई। इसी निशान से हत्या का मामले का खुलासा हुआ। लक्की ने भी अपनी बुआ के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी लाकेश्वर साहू उर्फ का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने भी अपनी बुआ के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियो से घटना में प्रयुक्त चादर, तकिया मोबाईल एवं आरोपिया द्वारा अपने भतीजा को हत्या की योजना में शामिल होने के लिए दिये गये नगद रकम की जब्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।