वीडियो रिल्स बनाने की बात पर एक आरोपी गिरफ्तार, तीन बाल संप्रेषण गृह भेजा गया
जांजगीर-चाम्पा- वीडियो रिल्स बनाने की बात पर विवाद करते हुए मारपीट करने वाले एक आरोपी सहित तीन विधि से संघर्षरत किशोर बालक के खिलाफ पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपी हिमांशु खांडे उम्र 21 वर्ष निवासी पामगढ़ एवम किशोर बालको द्वारा एक राय होकर प्रार्थी व उसके दोस्तो के साथ मारपीट किया था, आरोपी हिमांशु खांडे उम्र 21 साल को जिला जेल खोखरा जांजगीर एवम विधि से संघर्षरत बालको को बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया
आरोपी हिमांशु खांडे व किशोर बालको से घटना में प्रयुक्त डण्डा,लोहे का पंच व रॉड को जप्त किया गया
आरोपी हिमांशु खांडे व किशोर बालको के विरूद्ध धारा 147,148,149,294, 506, 323, 324,325,326 भादवि एवम एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5) क, 3(1) द ध के तहत कार्यवाही की गई
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामभरोस सारथी उम्र 22 साल निवासी पकरिया थाना मुलमुला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09.07.2023 को शाम करीबन करीबन 04.30 बजे चंडीपारा राइस मिल के पास *वीडियो रिल्स बनाने की बात कहते हुए आरोपी केशव साहू अपने अन्य साथियों के साथ* डंडा, लोहे के पंच, रॉड व अन्य वस्तुओं के साथ आकर आहत संजय रात्रे व इनके अन्य दोस्तो को मारपीट कर चोट पहुंचाया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार थे जिन्हें मुखबीर सूचना मिलने से आरोपी हिमांशु खांडे उम्र 21 वर्ष निवासी पामगढ़ एवम विधि से संघर्षरत 3 किशोर बालको को सादी वेशभूषा में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसमे अपने अन्य साथी केशव साहू, गुलाब यादव व अन्य के साथ मिलकर घटना कारित करना बताए है जिसके आधार पर, दिनांक 11/07/23* को घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, पंच, डंडा को जप्त किया गया है, आरोपी हिमांशु खांडे के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया है एवम 3 किशोर बालको के खिलाफ भी पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से जेजे एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए, सामाजिक पृष्ठभूमि प्रपत्र भरकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण में आरोपी हिमांशु खांडे को न्यायिक अभिरक्षा हेतु जिला जेल खोखरा जांजगीर एवम 03 विधि से संघर्षरत किशोर बालको को न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
आरोपी एवम किशोर बालको द्वारा घटना में प्रयुक्त डण्डा, लोहे का पंच व रॉड को पेश करने पर बरामद किया गया
उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पाण्डेय, थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि सुनील टैगोर, नीलमणि कुसुम, आरक्षक अनुज खरे, संदीप डहरिया, भुनेश्वर साहू, वीरेंद्र मनहर, म. सै. आरती भारती एवम थाना पामगढ़ स्टाफ का विशेष योगदान रहा।