गौरेला पेंड्रा मरवाही

नए शिक्षा सत्र के पहले विद्यालय को करें चकाचक , कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

गौरेला पेंड्रा मरवाही – कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना और लघु-मरम्मत कार्यो के तहत स्कूलों की छत, टाइल्स, खिड़की दरवाजा, शौचालय आदि मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य 15 जून से पहले करने के निर्देश दिए है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सम्पूर्ण जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा समिति द्वारा इसी सप्ताह से कार्य प्रारंभ कराने और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की समीक्षा की।

प्रातिक्रिया दे