सक्ती- आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई। उनके द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् 59 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रूपये की राशि तथा बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1 लाख 16 हजार 7 सौ 37 युवाओं के खाते में तीसरी किस्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख रूपये की राशि ऑनलाईन अंतरित की गई। इसी क्रम में उनके द्वारा नवगठित सक्ती जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के तहत् 1259 आवास हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 94 लाख 66 हजार रूपये और बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 3,772 हितग्राहियों के खाते में 94 लाख रूपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विडियों कांफ्रेसिंग के दौरान कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने सभी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं और आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद अध्यक्ष सक्ती श्री राजेश राठौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा) और बेरोजगारी भत्ता योजना के विभिन्न हितग्राही, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेन्द्र पटेल, जिला शिक्षा अधिकरी श्री बी.एल. खरे, सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।