छत्तीसगढ़शक्ति

जनदर्शन में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी आमलोगों की समस्याएं आज कुल 31 आवेदन हुए प्राप्त

जनदर्शन में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी आमलोगों की समस्याएं आज कुल 31 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती- प्रभारी कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों से बारी बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सक्ती अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कांदानारा के ग्रामवासी ने राशन कार्डधारी व्यक्तियो को पांच किलो दिसंबर माह का चांवल नही दिए जाने तथा अधूरे कार्यों की शिकायत की जांच करने के संबंध में पहुंचे। वही ग्रामवासीओ ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत कांदानारा जनपद पंचायत सक्ती के सरपंच के द्वारा किया गया कार्य अधूरा है। जिस कारण आज ग्रामवासी जनदर्शन के माध्यम से इस संबंध में जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए आवेदन देने पहुंचे। जिस पर प्रभारी कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित विभाग को समस्या के नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार तहसील अड़भार के ग्राम डिक्सी निवासी सतीश कुमार गोड पिता दुजराम गोंड ने खरीदी की गई जमीन को कई वर्षों बाद भी ऋण पुस्तिका में प्राप्त ना होने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन पहुंचे, काशीगढ़ निवासी सूरज पिता शंकर लाल ने सीमांकन करवाने के सम्बन्ध में पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील के ग्राम अकलसरा निवासी संतराबाई पति बिसराम ने जमीन बटवारा के सम्बन्ध में आवेदन लेकर पहुंचे, सक्ती के वार्ड नं 18 निवासी संजू पिता कांशीराम प्रधानमंत्री आवास के संबंध में आवेदन लेकर आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे, अड़भार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्राभाठा निवासी सुकमणी बाई ने डमरू बरेठ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे, जैजैपुर तहसील के ग्राम कचंदा निवासी लीलाधर सिदार ने खसरा रकबा प्रमाणीकरण करने के सम्बंध में, विकासखंड जैजैपुर के ग्राम भोथीडीह निवासी डेनियल सिंह चंद्रा ने नल जल योजना के तहत नल का कनेक्शन ना मिलने के संबंध में शिकायत सम्बन्धित आवेदन दिए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री लकड़ा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आवास निर्माण,अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे