मुलमुला पुलिस नें अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
जांजगिर चांपा- जिले के थाना मुलमुला क्षेत्र में अवैध देशी शराब बेचने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत की गई कार्यवाही मे देशी प्लेन शराब 21.780 लीटर जप्त किया गया जिसकी कीमती बारह हजार एक सौ रुपया है
आरोपी दिलहरण साहू पिता स्वर्गीय रामनाथ साहू उम्र 47 साल निवासी ग्राम तागा थाना मुलमुला के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
11.06.2023 को थाना मूलमुला क्षेत्र में अवैध रूप से देशी/अंग्रेजी शराब बेचने वालों पर थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के तहत आरोपी दिलहरण साहू पिता स्वर्गीय रामनाथ साहू उम्र 47 साल निवासी ग्राम तागा थाना मुलमुला के द्वारा अवैध रूप से शराब संग्रहण कर बिक्री कर रहा था जिसे मुखबिर की सूचना से घर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 121 पाव देसी प्लेन शराब जुमला 21.780 लीटर कीमती करीबन ₹12,100/ को गवाहों के समक्ष विधिवत मौके पर जप्त किया गया है। तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एस के शर्मा थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि के आर साहू, महिला प्रआर जमुना तिवारी आरक्षक राजा रात्रे, राजेंद्र राठौर, सुरेश रत्नाकर का सराहनीय योगदान रहा।