छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

घर अंदर घुसकर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

जांजगीर-प्रार्थी प्यारेलाल कुर्रे निवासी वार्ड क्र. 13 रसौटा द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 10.05.23 को रात्रि खाना खाकर अपने रूम में सो गए। दिनाँक 10 -11.05.2023 के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति इनके घर में रखे चांदी का 02 नग पायल, करधन एवं विवो कंपनी का मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 167/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी गए मोबाईल नम्बर का साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर तत्काल टीम गठित कर सक्ति रवाना किया गया, जहाँ आरोपी प्रेमसागर एवं नागेन्द्र कुमार पटेल को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपने मेमोरण्डम में ग्राम रसौटा में चोरी करना स्वीकार किये तथा समान को अपने घर में रखना बताये। आरोपी प्रेमसागर रैयदास से एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 / रूपये एवं नगदी 2000 / रूपये तथा नागेन्द्र कुमार पटेल से एक जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का करधन, नगदी रकम 2000 / रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. हीरो होण्डा मो.सा. क्र. सी.जी. 11 बी.ई. 9488 कुल जुमला किमती 70,000/ रूपये जप्त किया गया ।
आरोपी प्रेमसागर रैदास उम्र 25 वर्ष निवासी चांगोपारा वार्ड नं. 10 अखराभाठा थाना सक्ती जिला सक्ती एवं नागेन्द्र कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 राधाकृष्ण मंदिर के पास सक्ती जिला सक्ती को दिनांक 31.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि सुरेश ध्रुव, उनि गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, आर. विरेन्द्र टण्डन,सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर, आर. जितेन्द्र कुर्रे, रामभरोस कश्यप एवं युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे