छत्तीसगढ़रायगढ़

छोटी बात पर पेट मे घुसा दिया चाकू, आरोपी फरार, पीड़ित अस्पताल मे

रायगढ़- जिले के इंदिरा नगर मे गोवर्धन खैरवार के यहाँ जहाँ शादी हो रही है डीजे मे गाने बदलने के नाम पर दो युवकों के बीच गोवेर्धन और आकाश के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया की आकाश नें गोवेर्धन को चाकू मार दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, इधर आरोपी चाकूमार कर घटना स्थल से फरार हो गया पीड़ित की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, चाकू इतना मे घुसने के कारण हॉस्पिटल स्टाप नें इलाज करने से मना कर पीड़ित को मेडिकल ले जाने को कहा गया पीड़िता को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ उसके पेट से चाकू निकाल लिया गया है एवं उसकी इलाज की जा रही है परिजनों नें आरोपी की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे