छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के भारत माता चौक के विद्युत सब स्टेशन पर लगी भीषण आग

रायपुर के भारत माता चौक के विद्युत सब स्टेशन पर लगी भीषण आग, गुढ़ियारी क्षेत्र में छाया काला बादलों का गुब्बर

image editor output image686114279 1712316006737 Console Corptech

मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन

प्रदेश की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र के भारत माता चौक में निर्मित विद्युत सब स्टेशन में अब से कुछ घंटे पहले एकाएक लगे भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया है आसपास में अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है, जहां आग लगने की घटना हुई है वहां नए पुराने बहुत से विद्युत ट्रांसफार्मर का जमावड़ा पहले से ही रखा हुआ था, ऐसी स्थिति में मिली अपुष्ट समाचारों के अनुसार ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारणों से आग लगने की घटना को बताया जा रहा है जिसके चलते गुढ़ियारी, भारत माता चौक सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पहले ही बंद की जा चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर गुढ़ियारी, पहाड़ी चौक एवं भारत माता चौक के आसपास काला बादलों का गुब्बर देखा जा रहा है जिनसे मौसम खराब होने का एहसास लोगों को हो रहा है, जबकि काले बदल नहीं बल्कि विद्युत सब स्टेशन में लगी हुई आग के काले धुएं के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है, फिलहाल आग सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट के कारणों से लगी है चैनल इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे