छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

स्कुल से लोहा, छड चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार 

image editor output image 1112552531 1694425313491 Console Corptech

जांजगीर-चांपा- स्कुल से लोहा, छड चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार  बलौदा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी अजय राठौर उम्र 35 वर्ष, आशूतोष यादव उम्र 18 वर्ष 7 माह, दोनो निवासी  खिसोरा थाना बलौदा के कब्जे से चोरी किये गये लोहे का 1.50 क्विटंल छड का टूकडा किमती 9000 रू, एवम घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष कुमार शर्मा  उम्र 53 वर्ष सा. वार्ड क्र. 06 नैला, चैकी नैला का दिनांक 09.09.2023 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.09.2023 से 06.09.2023 के मध्य निर्माणाधीन शासकीय आत्मानंद हायर सेकेन्ड्री स्कुल ग्राम खिसोरा में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे के राड, छड  को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 329/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि अजय राठौर व आशूतोष यादव निवासी खिसोरा को संदिग्ध स्थिति में दिनांक 05.09.2023 के रात्रि में घूमते हुए देखा गया था, उपरोक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो  मिलकर मोटर सायकल होण्डा साइन क्रमांक सीजी-12-एएन- 4099 में चोरी कर ले जाना और अपने-अपने घर में छिपाकर रखना स्वीकार किये है, *आरोपियों के निशानदेही पर 1.50 क्विटंल छड का टूकडा किमती 9000 रू, एवम घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया गया है।

आरोपी अजय राठौर  उम्र 35 वर्ष एवं आशूतोष यादव उम्र 18 वर्ष 7 माह दोनो निवासी खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर काअपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को दिनांक 10.09.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आरक्षक अमन राजपूत, संतोष रात्रे, श्याम राठौर, हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे