छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

पोस्ट ऑफिस मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240411 WA0000 Console Corptech

जांजगीर चांपा- पोस्ट आफिस अकलतरा का ताला तोड कर रात्रि में मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया

आरोपी परदेशी गोड उर्फ पपलू उर्फ टाईगर उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा थाना अकलतरा
के कब्जे पुरानी इस्तेमाली मोबाईल सैमसंग कंपनी का कीमती 10000 /रु बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेश कुमार स्वर्णकार उप मुख्य डाकपाल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.04.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे मुख्य डाक घर अकलतरा में काम काज बंद कर डाक घर के सभी दरवाजे में चौकीदार से ताला बंद कराकर अपने अपने घर चले गये थे डाक घर में चौकीदार देवी कुमार कमल रात्रि चौकीदारी डियूटी पर था कि दिनांक 06.04.2024 को सुबह प्रार्थी को चौकीदार ने फोन कर बताया कि डाक घर अकलतरा के पीछे दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है एवं दरवाजे का साकल भी कटा हुआ तब प्रार्थी द्वारा तत्काल जाकर देखा तो डाक घर के पीछे में लगा ताला कट कर वहीं जमीन पर पडा था एवं दरवाजा का सांकल भी कटा हुआ था डाक घर के अंदर में जाकर देखे तो अलमारी में रखा 01 नग शासकीय सेमसंग मोबाईल पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 10,000/ रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 189/ 2024 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की पुरानी बस्ती अकलतरा के परदेशी गोड उर्फ पपलू उर्फ टाईगर के द्वारा चोरी किया है जिसे उसके सकुनत में जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने बताया कि दिनाक घटना समय को डॉक घर अकलतरा का ताला तोडकर सेमसंग मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से सेमसंग मोबाईल पुराना इस्तेमाली को बरामद किया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.04.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव सउनि राजेन्द्र सिह क्षत्रिाय, विवेक ठाकुर, दीपक कश्यप, राधवेन्द्र सिह का योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे