चाम्पा के मुकुंद मल्टीप्लक्स पहुचे छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकार, दर्शकों ने लिया हाथों हाथ
मुकुंद मल्टीप्लक्स पहुचे छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकार, दर्शकों ने लिया हाथों हाथ, रक्षणम रिलिज के दूसरे दिन दूसरे व तीसरे शो मे पहुचे मन कुरैसी पहुचे फिल्मो के कलाकार के साथ
मुख्य संपादक लखन देवांगन/ संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- प्रदेश के छालीवुड नवोदित कलाकार मन कुरैशी अपने नये फिल्म रक्षणम के कलाकारों के साथ प्रचार प्रसार के वास्ते चांपा के चर्चित मल्टीप्लेक्स मुकुंद में दोपहर के दूसरा शो चल ही रहा था की एकाएक फिल्म रुकवाया गया और फिर आवाज़ आई की इस फिल्म के कलाकार हमारे बीच मे है, जिसे सुन फिल्म देखने गये दर्शक अपने आस पास देखने लगे तभी एंट्री गेट से रक्षणम फिल्म के कलाकार अंदर पहुचे, जिसे देख दर्शक दीघा अति आनंदित होकर अपने शिट को छोड़कर उनसे मिल को व्याकुलता के साथ आगे बढ़ते हुए दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों को हाथों हाथ लिया,यहां बताते चलें कि कुछ लोगो ने कलाकारों के साथ फोटो खिचवाई तो कइयों ने उनके साथ सेल्फी भी ली, फिल्मी कलाकारों के साथ आम दर्शकों के लिए यह क्षण ऐसा था कि हर कोई अपने आप को भाव बिभोर होने से नहीं रोक पाए, इसी दौरान मन कुरैशी ने अपनी उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ के कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ मे बनी फिल्मे देखनी चाहिए, जिससे फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हर किसी का मनोबल बढ़ाने में अपार सफलता मिल सकती है, साथ ही उन्हें आर्थिक उपलब्धता मिलने से प्रादेशिक फिल्म उद्योग को आगे बढ़ने का भरपूर मौका मिल सकेगा,उन्होने कहा की इस फिल्म की कहानी ही ऐसी है की हमें यह फिल्म हिंदी मे बनानी पड़ी सच मे यह फिल्म साऊथ फिल्मो के टक्कर मे बनी फिल्मो की तरह फुल एक्शन से भरा पूरा है।
मन कुरैशी के आगमन पर दशकों में शामिल रहे मुख्य संपादक लखन देवांगन, प्रसंग वश यहां बताते चलें कि जब मुकंद मल्टीप्लेक्स में यह छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रदर्शित की जा रही थी इस दौरान read news live के मुख्य संपादक लखन देवांगन उपस्थित रहे इस पर उन्होंने मुकुंद मल्टीप्लेक्स के ओनर सहित कलाकारों को इंटरव्यू लेने की इच्छा जाहिर की जिस पर उन सभी ने सहमति देते हुए महत्वपूर्ण इंटरव्यू लेने में अहम भूमिका निभाई गई है, जिसे लेकर प्रबंध संपादक लखन देवांगन ने कलाकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,
Read news live के संवाददाता हरी देवांगन ने इंटरव्यू के पल गंवाने पर हुआ भारी अफसोस,चैनल के प्रबंध संपादक लखन देवांगन को मुकुंद मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों के उपस्थित होने की जानकारी होने पर संवाददाता हरी देवांगन को इंटरव्यू लेने का महत्वपूर्ण पल मिल रहा था, लेकिन निजी व्यस्तता के चलते असमर्थता जाहिर करने के बाद में संवाददाता हरी देवांगन को भारी अफसोस हो रहा है, स्पष्ट कर दें कि इसके बाद प्रबंध संपादक लखन देवांगन के द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म के बहु चर्चित कलाकार मन कुरैशी सहित उनके अन्य फिल्मी कलाकारों का मुकुंद मल्टीप्लेक्स में फिल्म प्रोमोशन को लेकर इन दोनों दर्शकों के मध्य जाकर प्रसार प्रचार का दौर चलाया जा रहा है इसी के अधीन चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स में आगमन हुआ था इसी दौरान सभी छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों ने फिल्म देख रहे दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए मल्टीप्लेक्स में जाकर परिवार सहित फिल्म को देखते रहने का निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया।