कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
कलेक्टर ने कहा सभी सेक्टर ऑफिसर्स अपने निर्वाचन दायित्वो का पूरी गंभीरता से करें निर्वहन,
सभी मतदान केंद्रों के बाहर आधारभूत जानकारी के लिए पेंटिंग कार्य शुरू कराने के दिए निर्देश
सक्ती- 26 जुलाई कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में शामिल सभी सेक्टर ऑफिसर्स को अपने निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वो का पूरी गंभीरता और सतर्कता से निर्वहन करने कहा। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के बाहर आधारभूत जानकारी के लिए पेंटिंग कार्य शुरू कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को बताया कि अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए जिले के दूरदराज क्षेत्रों से ग्रामीणजन कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में पहुंच रहे हैं। कलेक्टर ने सभी तहसील और विकासखंड स्तर के अधिकारियों को मैदानी स्तर पर अपने कार्यों को बेहतर करने के निर्देश दिए। जिससे आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सकें और उनकी छोटी-छोटी समस्याओ का निदान तहसील और विकासखंड स्तर पर हो सके। बैठक में कलेक्टर ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अपने क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर से मैदानी भ्रमण के रिपोर्ट सहित अन्य निर्वाचन कार्य निर्धारित समय पर होवे इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीपीईएस अंतर्गत अब तक हुए एंट्री तथा शेष बचे एंट्री की जानकारी ली। कलेक्टर ने शेष बचे कुछ एंट्री कार्य को त्वरित फाइनलाइज करने कहा। कलेक्टर ने जिले में ईवीएम मशीनों के प्रदर्शन कार्य की जानकारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान संबंधी जागरूक करने कहा। कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता के लिए जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए। निर्वाचन संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया, पोस्टल बैलट से वोटिंग की प्रक्रिया, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, सेक्टर ऑफिसर के लिए हैंडबुक, चेक लिस्ट आदि अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान करते हुवे चुनाव संबंधी कार्यों को पूरी गंभीरता से निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए प्रारंभिक तैयारी शुरू करते हुए व्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन कार्य की जानकारी लेते हुए बेहतर आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, बेरोजगारी भत्ता, डीएमएफ, राजीव हुआ मितान क्लब के राशि अंतरण, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, सीजीएमएससी के निर्माण कार्य, प्रगतिरत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हाउसिंग बोर्ड ,लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।