छत्तीसगढ़

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के जीत के बाद सरकार गठन के लिए उल्टी गिनती प्रारंभ, शपथ ग्रहण के लिए भूपेश बघेल को विशेष आमंत्रण

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आमंत्रण पर सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आज शाम बेंगलुरु रवाना होंगे। वो कर्नाटक के सीएम सिद्धरम्मैया के शपथग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है. यहां बताते चले कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को शानदार सफलता के बाद पून सरकार में वापसी होने जा रहा है, और अब सिद्धारमैया विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं,वही कर्नाटक के सीएम बनने जा रहे हैं. 20 मई को दोपहर 12.30 बजे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मनोनीत मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. इसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार( congress) एक बार फिर अस्तित्व में आने जा रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे