छत्तीसगढ़शक्ति

स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का हुआ अवलोकन

सक्ती- यूनीसेफ के सोशियल बीहेवोयर चेंजेस स्पेशलिस्ट श्री अभिषेक सिंह, वाटर सेनेटाइजेशन हाइजिन स्पेशलिस्ट सुश्री स्वेता पटनायक, एसबीसी सलाहकार श्री चंदन कुमार अपनी टीम के साथ सक्ती जिले में स्वास्थ्य ,शिक्षा ,स्वच्छता पेयजल संसाधन की सुविधाओ का अवलोकन किया तथा सुविधाओ का बेहतर संचालन करने हेतु कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के समक्ष चर्चा करते हुवे नई रणनीति बनाए गए। चर्चा के दौरान नवगठित जिला सक्ती में संचालित सर्व सक्ती अभियान के बेहतर संचालन करने हेतु मोनो ,रिपोर्टिंग पोर्टल,रिपोर्टिंग पेज बनाने के सबंध में भी चर्चा की गई । इसके साथ ही नवीन जिला सक्ती में पानी की आपूर्ति हेतु तालाबों, नहरों की संतुलित मॉडल बनाए जाने , कुपोषित बच्चों हेतु नवीन जिला सक्ती में संचालित स्नेहित अभियान को बेहतर संचालित करने, आमजनों की सामाजिक व्यवहार , गतिविधियों में परिवर्तन लाने हेतु नई पहल किए जाने के संंबध में विस्तृत चर्चा किया गया। इस चर्चा में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा नवीन जिला स्थापना उपरांत जिले में समुचित संसाधनों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं में किए जा रहे विस्तार की जानकारी भी साझा किया गया। साथ ही यूनिसेफ के विशेषज्ञों को सक्ती जिले में सुविधाओं के बेहतर संचालन और विकास के लिए बेहतर कार्य करने कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, श्री पंकज सिंह नोडल स्नेहित कार्यक्रम , यूनिसेफ के सलाहकार , स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे